प्रेस नोट, जनपद गाजीपुर
दिनांक 12-03-2021
थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा नाजायज अंग्रेजी शराब 11174 लीटर व शराब बनाने के उपकरण के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था उ0प्र0 लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एंव आगामी त्यौहार होली के मद्देनजर अवैध शराब की रोक थाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्ग दर्शन में एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ से आयी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह मय हमराही के अभिसूचना संकलन के क्रम में साथ थानाध्यक्ष नोनहरा जनपद गाजीपुर व आबकारी टीम गाजीपुर के संयुक्त आपरेशन में महेशपुर बाजार में मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक डी0सी0एम0 कन्टेनर में अवैध अग्रेजी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानंदेही पर ग्राम रोहिली के एम0जे0आर0पी0 पब्लिक स्कूल में सम्पूर्ण टीम के साथ दबिश देकर 01 नफर अभियुक्त, 01 अदद ट्रक दस चक्का अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण खाली शीशी/बोतल,ढक्कन विभिन्न ब्राण्ड के रैपर बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 52/2021 धारा 272,419,420, 467,468,471 भा0द0वि0 व 60,60(2), 63,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरणः-
1. हसन पुत्र गुलशेर अली नि0 शिवपुर थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर ।
2. करामत अली पुत्र रमजान अली नि0 दिखौली थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर ।
3. गोविन्द शाह पुत्र किशोरी शाह नि0 मोमल्ला राम गुलाम टोला थाना को0नगर जनपद देवरिया य़
4. जावेद मेवाती S/O मुंशी नि0 बलशमत थाना तरारात झिला खरगौन (म0प्र0) ।
वांछित अभियुक्तगण
1. धर्मेन्द्र मौर्य पुत्र भानू प्रताप नि0ग्राम ब्रह्मस्थान थाना कोतवाली जनपद मऊ ।
2. प्रदुमन राम पुत्र हरिनाथ राम नि0ग्राम रोहिली प्रबन्धक महात्मा ज्योतिबा राव फुले शिक्षा निकेतन ( एम0जे0आर0पी) पव्लिक स्कूल थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











