दिव्यांगजनों निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरण पाने के लिए यहाँ करें आवेदन

आजमगढ़ 10 मार्च– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिये जाने का प्राविधान है। उक्त नियमावली में पात्र दिव्यांगजनों के चयन एवं लाभान्वित कराये जाने की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के स्तर से तकनीकी एवं अनुमोदन समिति गठन किया गया है।
उन्होने कहा कि पात्र दिव्यांगजन का तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जो मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, हीमोफिलिया आदि से ग्रसित हो या व्यक्ति उपर्युक्त की भॉति शारीरिक स्थिति में हो। उनकी अच्छी दृष्टि हो, मानसिक स्थिति अच्छी हो, कमर के उपर का हिस्सा(भाग) स्वस्थ्य हो, दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों से उपकरण का संचालन करने में सक्षम हो व चिकित्साधिकारी द्वारा उसकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत या उससे अधिक प्रमाणित की गयी हो। आयु 16 वर्ष या 16 वर्ष से अधिक के दिव्यांगजन जो उत्तर प्रदेश के निवासी हों इस योजना के अन्तर्गत पात्र होंगे। आय दिव्यांगजन या उसके परिवार की समस्त स्त्रोतों के वार्षिक आय रू0 180000 (एक लाख अस्सी हजार मात्र) से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय हेतु तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र मान्य होगा। दिव्यांगजन जिन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की जानी है उल्लिखित स्थितियों के अतिरिक्त जनपद स्तर पर तकनीकी समिति द्वारा शारीरिक क्षमता का भौतिक परीक्षण किया जायेगा और भौतिक परीक्षण में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु उपयुक्त पाये जाने पर ही व्यक्ति को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान करने की अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु बेव पोर्टल http//hwd.uphq.in पर आनलाइन आवेदन किया जायेगा। आवेदन करते समय दिव्यांग प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र वार्षिक रू0 180000 तक अधिकतम, आधार कार्ड/अन्य प्रमाण पत्र एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
उक्त के अनुपालन में आप को निर्देशित किया जाना है आप के विकास खण्डों में तैनात समस्त सहायक विकास अधिकारी,(समाज कल्याण) के माध्यम से उक्त योजनान्तर्गत अपने-अपने विकास खण्डों के समस्त ग्राम पंचायत/मजरों के दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो को सूचित करते हुए बेव पोर्टल http//hwd.uphq.in पर आनलाइन आवेदन कराकर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन, आजमगढ़ में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रत्येक लोक सभा क्षेत्र में 100-100 दिव्यांगजनों को दिया जाना सम्भावित है। यह शासन की महत्वपूर्ण योजना में शामिल है इसमें किसी प्रकार का विचलन न किया जाय।