आजमगढ़ 15 मार्च — जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर द्वारा पूर्वाच्चल एक्सप्रेसवे के चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी। यूपिडा के अधिकारी ने बताया कि सगड़ी क्षेत्र में 1.40 घन मीटर मिट्टी की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि यूपिडा को तत्काल मिट्टी उपलब्ध कराये। जिससे पूर्वाच्चल एक्सप्रेस-वे निर्माण के कार्य तेज गति से हो सके।
मा0 मुख्य मंत्री जी के निर्देश के क्रम में पूर्वाच्चल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य को अप्रैल 2021 तक पूर्ण करना है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यूपिडा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्वाच्चल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु अतिरिक्त मशीन व मजदूर लगाकर कार्य कराये।











