खस्ताहाल सड़कों के लेपन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल डीएम को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। नगर की खस्ताहाल सड़कों के लेपन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल घुट्टूर सेठ के नेतृत्व में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग किया। सौंपे गये ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर सेठ ने बताया कि शहर के सब्जीमंडी से कटरा, बदरका पांडेय बाजार तिराहा व बदरका से आराजीबाग व ज्योति निकेतन से डा सलमानी के दवाखाना तक दलालघाट से कोट से चन्द्रशेखर की मूर्ति हर्रा की चुंगी तक आदि सड़को की हालत खराब है लेकिन इस तरफ किसी भी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस बाबत कई बार नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी से शिकायत भी दर्ज करायी गयी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। डीएम को सौंपे गये पत्रक में व्यापारियों ने उक्त समस्या से शहर वासियों को शीध्र ही निजात दिलाने की मांग किया और आरोप लगाया कि खस्ताहाल सड़कों के लिए सड़कों पर अनावश्यक धूल आदि का जमाव रहता है, जिसके कारण व्यापार प्रभावित हो रहा हैं। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री ख्वाजा सैबउल्ला, जिला महामंत्री सुआल प्रसाद गोंड, आदि मौजूद रहे।