बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता वितरण व जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रकाशनार्थ
आजमगढ़। विद्युत संविदा मजदूर संगठन उप्र के बैनर तले सोमवार को आजमगढ़ विद्युत विभाग में  तैनात संविदा कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता वितरण व जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर बकाया मानदेय भुगतान की मांग किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहाकि संविदा मजदूरों के बकाये मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय ने कहाकि कुछ संविधा कर्मचारियों को छोड़ दिया जाय तो मंडल के सभी संविदाकर्मियां का नाम पोर्टल पर उनके बैंक खाते, मोबाईल नम्बर के साथ फीड है। इसके बावजूद भी माह फरवरी के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। विभाग की उदासीनता के कारण संविदाकर्मी भूखमरी के कगार पर पहुंच गये है। जिससे उनमे काफी असंतोष व्याप्त है। उन्होने जिलाधिकारी एवं मुख्य अभियंता वितरण से सभी संविदा कर्मचारियां का फरवरी माह का बकाया मानदेय एक सप्ताह के भीतर दिये जाने की मांग किया।
जिला संरक्षक कृपाशंकर पाठक ने कहाकि संविदा कर्मचारियों के मानदेय को रोकना उनके साथ अन्याय करने जैसा है। संविदाकर्मी मेहनत, लगन से विभाग का काम करते है लेकिन उनको समय पर मानदेय नहीं दिया जाता। उन्होने कहाकि माह जनवरी के पीएफ का कटौती कर माह फरवरी का वेतन जल्द से जल्द खातों में भेजा जाय। इसके अलावा जिन कर्मचारियों की पोर्टल पर फीडिंग नहीं हो पाई और जिनका खाता गलत है उसको सही करवाया जाय। अन्यथा विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजूदर संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी मेसर्स ओरियन सेक्यूरिटी प्रा0लि0 व प्रबंधतंत्र की होगी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय सचिव रामदुलार गुप्ता, अमर चंद यादव आदि मौजूद रहे।
भवदीय