सेवानिवृत्त हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सहायक विभूति यादव, दी गई भावभीनी विदाई

आजमगढ़ 05 अप्रैल– खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सहायक विभूति यादव 39 वर्ष की सराहनीय सेवा के उपरान्त 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त होने पर आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गयी। इसी के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।इस अवसर पर अभिहीत अधिकारी डॉ0 दीनानाथ यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ0 के0 राय, औषधि निरीक्षक अरविन्द कुमार सहित खाद्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।