कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी उच्च़ शिक्षण संस्थान 15 मई तक बंद

लखनऊ! कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी उच्च शिक्षण संस्थाएं, राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज 15 मई तक बंद रहेंगे।
शासन के आदेशों के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज भी स्थगित रहेंगे!
बता दें कि प्रदेश में छह मई की सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लागू है. हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पिछले वर्ष की तरह एक बार भी ई-पास जारी करने का निर्णय किया है!