कोविङ-19 महामारी के दूसरी लहर के दृष्टिगत अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की होगी निगरानी
उप श्रम आयुक्त, आजमगढ़ क्षेत्र आजमगढ़, रोशन लाल ने बताया कि कोविङ-19 महामारी के दूसरी लहर के दृष्टिगत अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के इकाई स्तर/जनपद स्तर में त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु समस्त जनपदों में किसी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के अनुपालन में जनपद आजमगढ़ के लिए देवेंद्र सिंह सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी 7355030227, जनपद मऊ के लिए धीरज सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी 9161291528 तथा जनपद बलिया के लिए जयशंकर प्रसाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मो0नं0- 9305813331, को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैl