यूपी: विशेषज्ञों ने कहा-राज्य में घटे नए मामले, एक्टिव केस में भी आई कमी, पॉजिटिविटी रेट में भी आई कमी
यूपी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में लगे सरकारी अधिकारियों और महामारी पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर थमने वाली है क्योंकि यह जानलेवा वायरस चरम से गुजर चुका है।
राज्य के प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार -द्वितीय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना वायरस के 28076 नए मामले सामने आये हैं यह आंकड़ा 38,055 के पीक के मुकाबले करीब 10 हजार कम हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस भी घटकर 2.5 लाख पर आ गए हैं जबकि चरम के दौरान एक्टिव मामलों की संख्या 3.1 लाख दर्ज की गई थी।
समाज विज्ञानी और महामारी विशेषज्ञ आरती कुमार राज्य में इस महामारी के चरम के बारे में समझाती हुईं कहती हैं कि पीक यानी चरम की कोई आधिकारिक परिभाषा नहीं हैं। चरम वह बिन्दु होता है जहां पर पहुंचने के बाद नए मामले कम होने लगते हैं।
कोविड19 के मामले में दुनियाभर के डेटा एनालिस्ट और सांख्यिकी मॉडल विशेषज्ञ महामारी का पीक मापने के लिए नए केस और एक्टिव केस का इस्तेमाल करते हैं। अगर यह दोनों संकेतक नीचे गिरना शुरू होते तो माना जाता है कि पीक गुजर चुका है। 24 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना वायरस के 38,055 नए मामले आये थे और तब से लेकर मामलों में गिरावट जारी है। इसी तरह 30 को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3 लाख 10 हजार 783 दर्ज की गई थी । इसके बाद से इसमें भी लगातार गिरावट दिख रही है। पॉजिविटी रेट से भी पता चलता है कि कोरोना का पीक गुजर चुका है।
सीएम योगी के सचिव आलोक कुमार तृतीय भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि राज्य में कोरोना का पीक गुजर चुका है। कुमार राज्य में महामारी की ग्रोथ पैटर्न पर नजर रखते हैं। उनका कहना है कि डेढ़ हफ्ते में राज्य में कोरोना पॉजिटीविटी रेट (सीपीआर) 5 प्रतिशत अंत नीचे आया चुका है। यह अच्छा संकेत है।
यूपी का सीपीआर नीचे चला गया है। 21-27 अप्रैल के बीच ये जहां 24.1 प्रतिशत था, वहीं 28 अप्रैल से चार मई के बीच यह 18.8 प्रतिशत रहा। ट्रेंड को देखने के लिए निजी प्रयोगशालाओं के सीपीआर का भी उपयोग किया जा सकता है। लखनऊ में एक पायलट मूल्यांकन ने संकेत दिया है कि निजी प्रयोगशालाओं में सीपीआर अप्रैल के मध्य में लगभग 76 प्रतिशत से घटकर अब 38 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे जिलों में जहां वायरस ने केस बरपाया, वहां भी पॉजिटिविटी कम हो गई है।
*पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना वायरस के 28076 नए मामले सामने आये हैं, यह आंकड़ा 38,055 के पीक के मुकाबले करीब 10 हजार कम हैं, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस भी घटकर 2.5 लाख पर आ गए हैं, चरम के दौरान एक्टिव मामलों की संख्या 3.1 लाख दर्ज की गई थी*