लखनऊ- उत्तरप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नया आदेश जारी।
ACS स्वास्थ्य ने आदेश जारी किया-
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों,पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करें-ACS हेल्थ।
सभी पीएचसी/सीएचसी को और स्वास्थ्य उपकरणों को चालू हालत मे लाएं-ACS हेल्थ&
पीएचसी के ओपीडी को बंद करने के कोई निर्देश नहीं हैं, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसे सुचारू रूप से चलाएं-ACS हेल्थ।
ब्लैक फंगस के लिए सभी जिला अस्पतालों में रोजाना 10 से 12 बजे तक नेत्र विशेषज्ञ, ई.इन.टी की ओपीडी कोविड प्रोटोकॉल के तहत शुरू हो-ACS हेल्थ।
जिलों के ICCC में डॉक्टर्स की ड्यूटी आवश्यकतानुसार ही लगाई जाए,इनकी ड्यूटी पीएचसी,सीएचसी में उपलब्धता के लिए उपयोग हो-ACS हेल्थ।
——
UP के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवायें जर्जर हैं,CMOs टेंडर टेंडर खेल रहें हैं,मंत्री जी सीन से गायब हैं,ACS स्वास्थ्य ने एक साल में क्या किया सबके सामने है !!