आजमगढ़। कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवां चुके लोगां के लिए प्रयास सामाजिक संगठन ने बुधवार को संगठन कार्यालय नीबीं स्थित स्वामी विवेकानन्द प्रतिमा के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना सभा किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति व कोरोना से लड़ रहे लोगों के लिए प्रार्थना की गयी।
अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि कोरोना की दूसरी लहर ने मानवता की कड़ी परीक्षा ली। हृदय को विचलित करने वाले स्थापित महानुभावों के निधन से समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है, जबकि संक्रमण से बहुतेरे लोग जूझ रहे। हम ऋणी है उन कोरोना योद्धाओं के जिनके अथक सेवा के बदौलत ज्यादातर लोग कोरोना को मात देकर अपने परिवार पहुंचे।
श्री सिंह ने बताया कि आपातकाल की इस घड़ी में सर्वधर्म सभा के दौरान इस्लाम मत के अनुयायी सैय्यद सैफुद्दीन एवं शमशाद अहमद के नेतृत्व में गतात्मा के लिए फातेहा व जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे लोगों के हक में दुआएं पढ़ी गयी। इसके अलावा हिन्दू, बौद्ध, जैन धर्म के अनुसार भी प्रार्थनाएं कर स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना करते हुए विश्व को महामारी मुक्त होने की कामना की गयी।
प्रार्थना करने वालों में हरिश्चन्द्र बौद्ध, पंडित शिवप्रसाद पाठक, आदित्य आजमी, ओम नरायन श्रीवास्तव, रामकेश यादव, अंगद साहनी, अनिल कुमार, राकेश विश्वकर्मा, राणा बलबीर सिंह, इंजी सुनिल यादव, राजीव विश्वकर्मा, घनश्याम मौर्या, अतुल अंजुम आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











