आजमगढ़। डीजे का पैसा मांगने पर बीडीसी पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए तरवां थाना के कम्हरिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित बबलू पु़त्र बरसाती राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भतीजा सुनील राजभर डीजे बजाने का कार्य करता है। गांव के ही बंसराज पुत्र सती राम ने बीडीसी का चुनाव जीतने की खुशी में अपने दरवाजे पर सुनील से डीजी बजवाया था। सात जून 2021 को सुनील बंसराज से डीजे बजाने का पैसा मांगने गया तो बंसराज गाली-गलौज करने लगा और इसी दौरान राजेश पु़त्र हंसराज, बंसराज पुत्र सतीराम, दिवाकर पुत्र सुकुमार, अनिल राम पुत्र रामपति राम, गोविंद राम पुत्र हीराराम ने लाठी और कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे घर के परिजनों को भी बुरी तरह से मारापीटा गया। इस हमले में सुनील राजभर पुत्र सोमनाथ राजभर, सूबेदार राजभर पुत्र देवसरन राजभर और राम अधार राजभर घायल हो गए। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में हमने तरवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने उन्हें मामूली धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। 08 जून को वह जमानत कराकर वापस गांव पहुंचते ही रात को मेरे घर आए और हमला कर दिए, घर में रखे सामान आदि तोड़ दिए। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी से परिवार के जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











