व्यापारियों ने लाकडाउन के दौरान दुकानों का समय परिवर्तन करने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी से गुरूवार व्यापारी मिले। व्यापारियों ने अन्य जनपदों की भांति जनपद आजमगढ़ में लाकडाउन के दौरान दुकानों का समय परिवर्तन करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा ने कहाकि जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी द्वारा लाकडाउन में शहर की दुकानों को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया है। जबकि दूसरी तरफ प्रदेश के सभी जनपदों में  सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रदेश सरकार के गाईडलाइन के अनुसार दुकानें खुल रही है तो जनपद में ऐसा नियम लागू करना सर्वथा अनुचित है।
संगठन के जिला महामंत्री सुआल प्रसाद गोंड ने कहाकि प्रदेश सरकार की गाईड लाइन तथा व्यापारी व आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जनपद आजमगढ़ में भी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने का जिलाधिकारी आदेश पारित करें। जिससे व्यापारियों व आम नागरिकों को सहुलियत मिल सकें।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, जिला महामंत्री सुआल प्रसाद गोड, लल्लन प्रसाद, श्रीकान्त बर्नवाल शामिल रहे।