मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से 1 बजे तक चलेगा कोविड वैक्सीन टीकाकरण

आजमगढ़ || कल 15 जून से कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान सब्जी मंडी बेलाइसा आज़मगढ़ में सुरु हो रहा है जो प्रथम चरण में मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से 1 बजे तक चलेगा ।
जिले के समस्त समाजिक संगठन ,रामलीला कमेटी ,ब्यापार मण्डल,एन जी ओ,दुर्गा पूजा समिति, अधिवक्ता संघ,से आग्रह है सहयोग करें सभी को जागरूक करें इसके साथ जिले में जहाँ कैम्प लगाने की जरूरत आप समझते हैं हमे सुझाव दे सहयोग करें वहाँ कैम्प लगाकर वैक्सीन सभी को लगाया जाएगा
महेंद्र मौर्य -जिला मंत्री भाजपा आज़मगढ़