सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ बने मामा

कल काशी यात्रा में योगी जी ने एक बच्चे को रोते हुए देखा। वे बच्चे के पास गए और कारण पूछा।

बच्चे ने कहा कि मेरे माता-पिता मर गए। मैं मामा के साथ रह रहा था, कल उनका भी देहांत हो गया! अब मेरा कोई नही है।

बच्चे को चुप कराकर योगीजी ने कहा “बेटा, आज से मैं तुम्हारा मामा हूँ।”