बहराइच : तनख्वाह न मिलने पर रोडवेज कर्मचारी धरने पर

संवाददाता| मोहम्मद आमिर | बहराइच

बहराइच में रोडवेज कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं उनका कहना है कि 3 महीने से उन्हें उनके तनख्वाह नहीं मिली जिसकी वजह से उन्हें अपने परिवार चलाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जब भी उन्होंने तनख्वाह के संबंध में उच्च अधिकारियों से बात करना चाहा उन्होंने सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही दिया आहत होकर आज सभी रोडवेज कर्मचारी रोडवेज परिसर के अंदर ही धरने पर बैठ गए उनकी मांगे हैं कि उनका भुगतान किया जाए अगर भुगतान नहीं करेंगे तो उनका धरना ऐसे ही चलता रहेगा।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot