गाजीपुर:शटर उठाते ही ग्राहक की जगह आ गए लुटेरे, मशीन पर अंगूठा सटाने की जगह संचालक को ही सटा दिया तमंचा, और फिर

शटर उठाते ही ग्राहक की जगह आ गए लुटेरे,
मशीन पर अंगूठा सटाने की जगह संचालक को ही सटा दिया तमंचा,
और फिर…….4 लाख रुपए व लैपटाप लूट कर बाइक से फरार, मचा हड़कंप,

गाजीपुर। बिरनो थानाक्षेत्र के इनवा चट्टी पर हौसलाबुलंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से सुबह ही लाखों की नकदी समेत उसका लैपटॉप लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। तत्काल जिले भर के वायरलेस बजने लगे। लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
घटना के बाद एसपी भी मौके पर पहुंचे। भीखमपुर निवासी रामाशीष यादव की इनवा चट्टी पर बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र पर है। वो सुबह आने के बाद केंद्र खोल ही रहा था। इस बीच दो नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे और तमंचा सटाकर संचालक को लेकर अंदर पहुंचे। इसके बाद अंदर जाकर उसके पास मौजूद करीब 4 लाख रूपए व लैपटॉप लेकर बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। एसपी रोहन पी बोत्रे भी मौके पर पहुंचे लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot