*TV 20 NEWS ll BALLIA: थाना दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या करने के प्रयत्न से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार व कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद*
प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक 13.01.2025
थाना दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या करने के प्रयत्न से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार व कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन के अनुपालन के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान व थानाध्यक्ष दोकटी के कुशल नेतृत्व में थाना दोकटी पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.01.2025 को थाना दोकटी पर वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि दिनांक 12.01.2025 को समय 08.30 वादी मुकदमा गांव के लक्ष्मण सिंह की दुकान पर गया हुआ था जहां पर पूर्व से मौजूद आशीष कुमार सिंह व रितीक सिंह उर्फ घुटुर सिंह आपस मे कहा सुनी कर रहे थे कि बीच बचाव के लिये वादी गया तो आशीष सिंह द्वारा वादी को जान से मारने की नीयत से चाकू द्वारा हमला कर दिया गया जिससे वादी के जांघ में चाकू लग गया और रितीक द्वारा भी वादी को गाली गुप्ता दिये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 009/2025 धारा 109/352 बी0एन0एस0 बनाम 1.आशीष कुमार सिंह उर्फ मन्नी पुत्र रणजीत कुमार सिंह भगेलू 2. रितीक सिंह उर्फ घुटुर सिंह पुत्र राजगीर सिंह निवासीगण ग्राम बहुआरा थाना दोकटी जनपद बलिया अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था ।
इसी क्रम में दिनांक 13.01.2025 को थानाध्यक्ष दोकटी द्वारा टीम गठित कर उ0नि0 कमलेश पाठक मय हमराह का0 सूरज सिंह व का0 नरसिंह पटेल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सोनिया मोड़ के पास पुलिया से समय 23.40 बजे 1.आशीष कुमार सिंह उर्फ मन्नी पुत्र रणजीत कुमार सिंह भगेलू 2. रितीक सिंह उर्फ घुटुर सिंह पुत्र राजगीर सिंह निवासीगण ग्राम बहुआरा थाना दोकटी जनपद बलिया की गिरफ्तारी की गयी जिसमे अभियुक्त आशीष कुमार सिंह उर्फ मन्नी पुत्र रणजीत कुमार सिंह भगेलू के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक अदद चाकू बरामद किया गया, जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 4/25 आर्मस एक्ट की वृद्धि किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 009/2025 धारा 109,352 बी0एन0एस0 व 4/25 आर्मस एक्ट थाना दोकटी जनपद बलिया ।
अभियुक्तगण का नाम पता-
1. आशीष कुमार सिंह उर्फ मन्नी पुत्र रणजीत कुमार सिंह भगेलू ग्राम बहुआरा थाना दोकटी जनपद बलिया ।
2. रितीक सिंह उर्फ घुटुर सिंह पुत्र राजगीर सिंह निवासी ग्राम बहुआरा थाना दोकटी जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री कमलेश पाठक थाना दोकटी जनपद बलिया ।
2. का0 नरसिंह पटेल थाना दोकटी जनपद बलिया ।
3. का0 सूरज यादव थाना दोकटी जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस