ब्यूरो-आजमगढ़
आज़मगढ़-उत्कर्ष मद्धेशिया के नेतृत्व मे मन्दूरी ग्राम मे नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया l शिवम् पाण्डेय व समर प्रताप सिंह तथा उत्कर्ष मद्धेशिया तथा अन्य सभी लोगों ने जनता को बताया ये नियम किसी भी अल्पसंख्यक की नागरिकता नाही छीन रहा है और नाही किसी को भारत से भगाया जा रहा है, बस ये विपक्ष आपको आपस मे लड़ा कर आपके भाईचारे को तोड़ना चाहती हैl उनके अनुरोध किया की आप सभी लोग इस नियम का समर्थन कीजिये l उन्हें बताया की आप इस देश के हैं और ये देश आपका l इस नियम को लोगों के बिच जाकर उन्हें जागरूक करने मे सबसे बड़ा योगदान समर प्रताप सिंह “धीरज” (शिब्ली कॉलेज पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी) जी, ABVP के जिलामंत्री शिवम् पाण्डेय जी,उत्कर्ष मद्धेशिया(शिब्ली छात्र नेता ) मिथिलेश साहू जी (मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो), रजत राय जी, ऋषभ राय, अलोक राय, साकेत राय, सुमित जायसवाल, शिवा राय, राहुल राय, साहिल राय विशाल यादव, उमैर अहमद, अनिल बनरवाल तथा अन्य ABVP एवं भाजयुमो का रहा !