दिनांक- 16.04.2025 को थाना सिधारी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 428/2024 धारा 331(4)/309(6)/117(2)/317(2) बी0एन0एस0 में वांछित/ फरार चल रहे अभियुक्तगण 1.नदीम पुत्र अकरम सा0 देवापार थाना जीयनपुर, आजमगढ़ एवं 2. सालिम पुत्र इजहार सा0 बासुपार थाना जीयनपुर हाल पता मिल्लतनगर आदमपुर थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ के विरूद्ध मा0न्यायालय द्वारा निर्गत 82 सीआरपीसी के प्रासेस का तामीला उ0नि0 नितिश सिंह , कान्स0 बृजमोहन कुमार द्वारा नियमानुसार अभियुक्तगण उपरोक्त के घर गवाहान की उपस्थिति में अभियुक्तगण के घर के मुख्य द्वार के सदृश्य स्थान पर चस्पा करके किया गया तथा मोहल्ले में मुनादी आदि की कार्यवाही करायी गयी एवं 82 सीआरपीसी के प्रासेस की एक एक प्रति गांव के सदृष्य एवं सहज स्थान पर चस्पा किया गया।