TV 20 NEWS || AZAMGARH : आजमगढ़ पुलिस द्वारा मेले में खोये हुए बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया

आजमगढ़ शहर के अंदर पुरानी सब्जी मंडी रामलीला रोड हाता में दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित की गई थी । हाता की महारानी का दर्शन करने के लिए आजमगढ़ जिले के बाग लखराव, थाना सिधारी का 7 वर्षीय बच्चा जो अपना नाम अमित कुमार बता रहा था मेले की भीड़ में अपने माता-पिता से खो गया और घबरा कर इधर-उधर भागने लगा । इसी बीच मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्यालय से महिला आरक्षी रोशनी गुप्ता और सुप्रिया राय की नजर उस बच्चे के ऊपर पड़ी । दोनों महिला सिपाहियों ने अपने ड्यूटी को बखूबी अंजाम देते हुए उस भटकते बालक को पकड़कर एनाउन्समेन्ट बॉक्स पर लेकर आईं, जहां उस बच्चे द्वारा बताए हुए परिजनों का नाम लेकर बार-बार बुलाया गया । अथक प्रयास के बाद बच्चे की मां से मुलाकात हुई । मां से बच्चे के बारे में पूछकर बच्चे को उसकी मां को सुपुर्द किया गया ।

VIRAL88