सार्वजनिक क्षेत्र में सवेतन रोजगार के घटते अवसरों को दृष्टिगत रखते हुए बेरोजगार इस वेबसाइट पर आवेदन कर उठायें लाभ

आजमगढ़ 11 मार्च– सहायक निदेशक सेवायोजन पूनम रानी से बताया है कि ग्लोबलाइजेशन एवं उदारीकरण के वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र में सवेतन रोजगार के घटते अवसरों को दृष्टिगत रखते हुए बेरोजगार छात्र/छात्राओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेलों/कैरियर काउन्सिलिंग की श्रृखंला चलायी जा रही है।
रोजगार मेलों की इसी कड़ी में दिनांक 16 मार्च 2021 को आन-लाईन जिला स्तरीय रोजगार मेले तथा कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ द्वारा कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ के संयुक्त तत्वाधान में संयुक्त विकास भवन कमरा नं0-19 निकट सिधारी थाना के बगल में किया जा रहा है, जिसमें प्राइवेट कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in होम पेज के पापप (रोजगार मेलों में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करें) पर क्लिक कर कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आईडी का प्रयोग कर आन-लाईन रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त किसी अन्य अभ्यर्थी को मेले में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/लिखित परीक्षा की सूचना मैसेज/ई-मेल द्वारा दी जायेगी। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot