उ,प्र सरकार ने दो दिवसीय दो दिन का वीकेड कोरोना कर्फ्यू लाकडाउन का किया ऐलान।।
… शुक्रवार रात 08.00 बजे से सोमवार सुबह 07.00 बजे तक वीकेड लाकडाउन लगाने का एलान किया है।।
शनिवार एवं रविवार को उ,प्र में सम्पूर्ण वीकेड लाकडाउन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार माल दफ्तर संस्थान आदि बंद रहेगा।।
** उधर सुप्रीम कोर्ट से उ,प्र सरकार को राहत सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को जिसमें उ,प्र के 5 शहरों के में लाकडाउन के आदेश को खारिज कर दिया है अतः 5 शहरों में अब नहीं लगेगा लगेगा सम्पूर्ण लाकडाउन केवल वीकेड लाकडाउन ही लगाया जाएग