आजमगढ़ 19 जून– प्रदेश के वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मासिक पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र दिनांक 20 जुलाई 2021 तक आमंत्रित किए गए हैंl
निदेशक, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को प्रेषित पत्र में जानकारी दी गई है कि ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित कला विधा क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों तक कला प्रदर्शन किया है, तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो एवं आय रु0 24000 प्रति वर्ष से कम न हो (आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए), आयु के प्रमाण पत्र हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगाl
योजना के लिए आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र पर वांछित सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित कर प्रेषित किए जाएंl केवल निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही आवेदन मान्य होंगेl आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित जनपद के जिलाधिकारी/जिला सूचना अधिकारी से संस्तुत/ अग्रसारित कराकर संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश, नवम तल, जवाहर भवन लखनऊ, पिन कोड- 226022 मे जमा किए जाएंl आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 हैl अपूर्ण एवं प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति रहित एवं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगाl
आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट http://upculture.up.nic.in/ संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश, नवम तल, जवाहर भवन लखनऊ/संबंधित जनपद के जिलाधिकारी के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैंl अधिक जानकारी/विवरण हेतु संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश, नवम तल, जवाहर भवन, लखनऊ से व्यक्तिगत अथवा फ़ो0नं0- 0522 2286672 अथवा ईमेल cuptureprogramme73@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैl
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











