भाजपा ने BDC को प्रभोलन व धमकी दिये जाने की आडियो वायरल मामले को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रभोलन व धमकी दिये जाने का एक आडियो वायरल मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है। जिसके सम्बन्ध में चुनाव आयोग व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र प्रेषित किया गया।
सौंपे गये शिकायती पत्र में श्री मिश्र ने एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू यादव पर नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रलोभन व धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है। श्री मिश्र ने कहाकि उक्त मामले पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो ब्लाक प्रमुख चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठेगा।  उन्होने जिला प्रशासन से मांग किया कि ऐसे चुनाव प्रभावित करने वाले एमएलसी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए ब्लाक प्रमुख व जिपं चुनाव को भयमुक्त सम्पन्न कराया जाना आवश्यक है। उन्होने यह भी कहाकि एमएलसी के समर्थक वीडियो वायरल करने वालों को सोशल मीडिया पर भद्दी भद्दी गालिया दे रहे है, उनको चिन्हित करके एक नजीर पेश किया जाय।
शिकायती पत्र सौंपने वालों में अरूण कुमार सिंह साधू, दीपक सिंह, हलधर दूबे, राधामोहन गोयल, गोपाल यादव, राजन, विपुल पांडेय, अमित पांडेय आदि रहे।