आजमगढ़। स्वतन्त्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बाबू राम कुंवर सिंह की आज 17वीं पुण्यतिथि है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव में 1911 को जन्में बाबू राम कुंवर सिंह ने आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। यह जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ साथ सदर व सगड़ी विधानसभा से दो बार विधान सभा के सदस्य चुने गये थे। इसके अलावा सहकारिता क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों को सुशोभित किया। ईमानदारी और कर्मठता के प्रति बाबू राम कुंवर सिंह जनता के सुख-दुख में हमेशा भागीदार बनते थे। जनपद और प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय नेताओं में अपनी गहरी छाप छोड़कर अलग पहचान बनायी और किस प्रकार से आने वाले भविष्य में आजमगढ़ जनता का विकास हो उसके लिए सतत् प्रयास कर जनपद सहित पूर्वांचल के विकास में अपनी निजी नुकशान करके भी जनपद सहित पूर्वांचल का विकास अपने अंतिम समय तक अध्यक्ष जिला पंचायत, सदस्य विधान सभा सगड़ी, पीसीएफ, पीसीयू चेयरमैन, जिला सहकारी बैंक डीसीएफ के साथ श्री सुभाष इंटर कालेज करखियां, मालटारी, अंजान शहीद, बड़ा गांव सिकरौर, बोझी घोसी सहित इण्टर कालेज, नदवासराय आदि तमाम इंटर व डिग्री कालेजों की स्थापना सहित आजमगढ़ मऊ सहित पूर्वांचल के कई मुख्य मार्गों व पुलों के निर्माण सहित प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना कर प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के साथ कई महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये। आज भी पूरे प्रदेश में आजमगढ़ और मऊ में सबसे ज्यादा प्राथमिक विद्यालय मौजूद रहे जो उनकी देन है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











