आजमगढ़ 22 जुलाई-- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि “ओ”-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पूर्णतया आनलाइन हैं इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकारी की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त जनपद में कार्यरत संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को “ओ”-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। आॅनलाईन आवेदन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in अथवा obccomputertraining.upsdc.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण किये जाने हेतु पूर्व में निर्धारित समयावधि तिथि 11 जुलाई, 2021 से 25 जुलाई, 2021 तक थी। निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा कार्यवाही हेतु संशोधित निर्धारित समयावधि 11 जुलाई 2021 से 10 अगस्त 2021 तक कर दी गयी है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में समान रूप से वार्षिक आय रू0 1,00,000 निर्धारित है। कम्प्यूटर प्रषिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडियट (10+2) आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं जनपद का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
सम्बन्धित आवेदन आॅनलाईन आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड करके उस पर यथास्थान हस्ताक्षर बनाकर निम्न अभिलेखों जैसे- जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, हाईस्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, नेहरू हाल (प्रथम तल) आजमगढ़ में दिनांक 10 अगस्त, 2021 तक सांय 5ः00 बजे तक जमा कर सकते है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











