आजमगढ़। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की बैठक बुधवार को अम्बेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष आशा श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद समस्याओं के समाधान के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डा. राजेश सिंह ने कहाकि वर्तमान समय में विकास कराने में प्रधानों के सामने तमाम तरह की समस्या आ रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश संगठन ने 16 सूत्रीय मांग पत्र तैयार कर लिया है। जिसको जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा जायेगा। उन्होने कहाकि ग्राम प्रधान के मानदेय से लगाकर वित्तीय अधिकारों, शौचालायों, समूहो की नियुक्तियों, पेयजल, विद्यालयों एवं शौचालयों के बिजली भुगतान, शस्त्र लाइसेंस, भू-राजस्व बकाया भुगतान आदि में सरकार की नीतियों से कई समस्याएं हो गई है।
जिलाध्यक्ष प्रधान संघ ने कहाकि ग्राम प्रधानों की जो भी समस्याएं है उन पर विचार कर शासन प्रशासन को हल निकालना चाहिए। मंडल प्रभारी रामकुंवर यादव ने कहाकि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत के विकास की मजबूत कड़ी है। ग्राम प्रधानों की जो भी मांगे है सरकार को उसे तुरन्त पूरा करना चाहिए। जबतक ग्राम प्रधानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा और उन्हे अधिकार नहीं दिया जायेगा तबतक गांव का विकास संभव नहीं है।
इस अवसर पर जितेन्द्र यादव, आजाद, अमर सिंह चौहान, नैय्यर, कवलधारी यादव, अजय कुमार, राजकमल यादव, दिनेश मौर्या, रामश्रृंगार यादव, रामेश्वर यादव, बृजेश कुमार, रामनरायन, रामाश्रय, एहतराम, मनोज, ओमप्रकाश, रणजीत कुमार, विवेक राय, शशिकांत राय, अनिल विश्वकर्मा, राजीव राय, सन्नी राय, सौरभ राय, सत्यप्रकाश सिंह, अमरजीत यादव, संदीप सिंह, अशोक राय, अजय राय, रामसमुझ राजभर, सुबेदार, अमित यादव, अंकुर यादव, संदीप यादव, सौरभ चौहान, राजेश चौहान, साधना पाठक, तेज बहादुर कन्नौजिया, प्रेमचन्द मौर्या, अरविन्द प्रजापति सहित आदि प्रधान मौजूद रहे।