आजादी का अमृत महोत्सव का भव्य कार्यक्रम 2 अक्टूबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में

आजमगढ़ 30 सितम्बर– मा0राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं दिनेश चंद, मा0जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के द्वारा यह बताया गया कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अनुसरण में विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस देश व्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जायेगा। यह भी कि मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/watch?v=UQR9IJZQVWY को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, थानों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, पैनल अधिवक्ताओं, प्रेस व मीडिया तथा स्थानीय संस्थाओं को भी कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु उपलब्ध कराया जाये।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा उक्त समस्त अधिकारियों व आम जनमानस से उपर्युक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील की गयी।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-30-09-2021—–