न्यूज़ अप्डेट्स कुशीनगर; जिला कारागार देवरिया से पेशी पर आया दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का आरोपित कुशीनगर दीवानी न्यायालय परिसर से फरार हो गया। बंदी के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तलाश में टीमें लगाई गईं, लेकिन सुराग नहीं लग सका। देर रात हेड कांस्टेबल न्यायालय हवालात रामजनम सिंह की तहरीर पर न्यायालय ड्यूटी में तैनात सिपाही विवेक कुमार राय के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
नाबालिग के अपहरण का मुकदमा था प्रमोद पर
प्रमोद कुमार यादव निवासी महेवा न्यू शिवपुरी कालोनी थाना रामगढ़ताल जिला गोरखपुर के खिलाफ सितंबर 2020 में पटहेरवा थाने में नाबालिग के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत था। एक माह में पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर आरोपित को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी गई। तब से वह जिला कारागार देवरिया में निरुद्ध था। दोपहर में बंदी वाहन से वह दीवानी न्यायालय लाया गया। शाम को पेशी के समय पुलिस लाइन में तैनात व न्यायालय ड्यूटी कर रहे सिपाही विवेक कुमार राय उसे हवालात से निकाल कोर्ट रूम ले गए। पेशी के बाद वापसी के समय सिपाही को चकमा देकर वह फरार हो गया। आसपास तलाशी के बाद सिपाही ने इसकी सूचना न्यायालय हवालात में तैनात पुलिसकर्मियों को दी। न्यायालय परिसर से बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।
एएसपी ने घटनाक्रम की ली जानकारी
एएसपी एपी सिंह ने न्यायालय परिसर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी सचिंद्र पटेल ने टीम गठित कर फरार बंदी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।