मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्णय, लाभांवित होंगे कर्मचारी, पत्रकार और अधिवक्ता

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों व माफियाओं से मुक्त हुए जमीनों पर घर बनाने का बड़ा निर्णय लिया है। जो समूह ग व घ के कर्मचारियों, पत्रकारों और अधिवक्ताओं को दिए जाने का विचार है इसके लिए जल्द ही आवास विभाग विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंपेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते चार वषों में प्रशासन ने मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद समेत दर्जनों माफियाओं से करीब 1500 करोड़ रूपये की संपित्तयां जब्त की है। जिसमें लखनऊ, आजमगढ, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत अन्य शहरों से मुक्त कराई गई है। इन जमीनों पर पिछले कई वर्षो से माफियाओं का कब्जा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम नाइन की बैठक में माफिया और अपराधियों के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बनाने का निर्देश दिया। समूह ग व घ के सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों के आवास के लिए भी इन जमीनों के उपयोग किया जा सकता है। आवास विभाग को इन जमीनों पर मकानों के निर्माण को लेकर विस्तृत योजना बनाकर जल्द उसे शासन को सौंपने का निर्देश दिया गया है।