आजमगढ़ : अजेंद्र राय एक बार फिर बाली इंडोनेशिया में होने वाले एचएसबीसी वर्ल्ड टूर फाइनल्स मुकाबले में निभाएंगे अपनी भूमिका
आजमगढ़। वर्ल्ड बैडमिंंन फेडरेशन के अंपायर के रूप में अपनी पहचान बना चुके जनपद के अजेंद्र राय एक बार फिर बाली इंडोनेशिया में 16 से 21 नवंबर तक आयोजित इंडोनेशिया मास्टर्स, 23 से 28 नवंबर तक अयोजित इंडोनेशिया ओपन व 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित एचएसबीसी वर्ल्ड टूर फाइनल्स मुकाबले में निर्णायक के रूप में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे। इस आशय की जानकारी शनिवार को जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा. डीपी राय व सचिव डा. पियूष कुमार सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संयुक्त रूप से दी।
संघ के अध्यक्ष श्री राय व सचिव श्री सिंह ने बताया कि श्री राय इसके पूर्व भी कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन चैम्पियनशिप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, सुदीरमन कप, थॉमस एवं उबेर कप सहित अनेकों विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में भारत की तरफ से निर्णायक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। बेसिक शिक्षा परिषद आजमगढ़ के नगर क्षेत्र में तैनात श्री राय अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक के साथ एक कुशल बैडमिंटन प्रशिक्षक भी है। जिनके अगुवाई में सैकड़ों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बैडमिंटन में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। जनपद में तैनात रहे डीएम सुहास एलवाई ने भी व्यवसायिक प्रशिक्षण लेते हुए अपने खेल से देश का नाम रोशन कर रहे है और पहला अंतर्राष्ट्रीय मेडल चाइना में आयोजित पैरा एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल और हाल ही में टोक्यो में आयोजित पैरा ओलम्पिक चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता रहे।
अंर्तराष्ट्रीय खेल में श्री राय के आमन्त्रण पर एमएलसी विजय बहादुर पाठक, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार, डा. अनूप यादव, डा. गायत्री, संयुक्त शिक्षा निदेशक वाई.के. सिंह, डॉयट प्राचार्य अमरनाथ राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रविता राव, आईएमए सचिव डा. खालिद, डा शहाबुद्दीन, डा. ए.के. राय, डा. नितिन सिंह, डा. सी.के. त्यागी, के.एम. श्रीवास्तव, एस.के. सत्येन, मनीष रत्न अग्रवाल, पुनीत राय, राजेन्द्र यादव, विजय सिंह, सुनील दत्त विश्वकर्मा, परमहंस सिंह आदि ने बधाई दिया।