आजमगढ़ : 24 अक्टूबर को होने वाली बैठकों की तैयारी के सम्बन्ध में भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने सबको सौंपी जिम्मेदारी
आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कर 24 अक्टूबर को होने वाली विभिन्न बैठकों की तैयारी के सम्बन्ध में जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को सर्किट हाउस में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी आदरणीय अरविंद मेनन , राज्य सभा सांसद व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश विवेक ठाकुर , प्रदेश महामंत्री एवं गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ,क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह , और जिला प्रभारी संतराज यादव की उपस्थिति में आज़मगढ़ के सर्किट हाउस में विभिन्न बैठकों का आयोजन होना सुनिश्चित है । जिसमें आज़मगढ़ के जिलापदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक दिन के 10 बजे होना है। लालगंज जिला पदाधिकारियों की बैठक 11 बजे। इसके बाद आजमगढ़ लालगंज के जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, पंचायत प्रतिनिधियों के संग बैठक, सरकार में समायोजित कार्यकर्ताओं संग बैठक, सहकारिता प्रतिनिधियों संग बैठक, वरिष्ठ कार्यकर्ता संग बैठक, जिला समन्वय समिति की बैठके क्रमश: होनी है।