साल 2017 के पहले उत्तर प्रदेश देश के विकास में बाधक के रूप में देखा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब यूपी निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। देश में अब यूपी की अलग पहचान बन रही। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया। वे शुक्रवार को सदर तहसील के यशपालपुर (आजमबांध) में 13 नवंबर को आयोजित होने वाले गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की समीक्षा करने आए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक दौर था जब आजमगढ़ के रहने वालों को अन्य बड़े शहरों में स्थित धर्मशाला, होटल आदि में लोग कमरा नहीं देते थे। लेकिन अब आजमगढ़ जिले की पहचान अलग हो रही। यहां विकास के तमाम कार्य हुए हैं, जिसका लोगों को भविष्य में काफी फायदा होगा। इन्हीं विकास की योजनाओं में आजमगढ़ विश्वविद्यालय भी शामिल है। जिसकी स्थापना और शिलान्यास के लिए 13 नवंबर को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं।
सीएम ने कहा कि यूपी अब अपनी एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा। जिसका परिणाम है कि प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा। सीएम ने कहा कि आजमगढ़वासियों ने बहुत पीड़ा झेली है। लोगों के समक्ष पहचान बताने में असहज महसूस कर रहे थे। लेकिन अब आजमगढ़ विकास के कई आयामों को लेकर आगे बढ़ रहा। सीएम ने कहा कि आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए भौतिक और औद्योगिक क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश करेगा। जिसका इसी माह में उद्घाटन होगा।
जिले को एयर कनेक्टीविटी से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा। बहुप्रतिक्षित विश्वविद्यालय निर्माण से संबंधी कार्रवाई अब मूर्त रूप लेने जा रहा। कोरोना दौर में आजमगढ़ जिले में कार्य योजना तैयार की गई थी, लेकिन अब यहां विश्वविद्यालय राज्य सरकार ने स्वीकृत किया है। जिसके शिलान्यास की कार्रवाई यहां संपन्न होगा। जिला उच्चशिक्षा क्षेत्र में एक नया किर्तिमान स्थापित करेगा। रोजगार के संभावनाएं भी बढ़ेगी।
विश्वविद्यालय मिटाएगा आतंकवाद का कलंक
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और मंदुरी हवाई अड्डे का उद्घाटन करके यहां से उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। इन योजनाओं के साथ-साथ जिले की पहचान विकास के रूप में होने लगेगी। विश्वविद्यालय खुलने से जिले के माथे पर लगा आतंकवाद का कलंक भी मिटेगा।
बदनामी मिटाकर विकास की तरफ बढ़ रहा आजमगढ़
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरायमीर के रहने वाले माफिया डान अबू सलेम की वजह से जिले के लोगों पर बदनामी का जो दाग लगा। वह सितंबर 2008 में दिल्ली में हुए बाटला एनकाउंटर के बाद और गहरा हो गया। देश के अन्य क्षेत्रों में हुए बम विस्फोट में जिले के कई युवकों का नाम आया। जिसमें कई गिरफ्तार हैं, जबकि कई अभी भी फरार चल रहे हैं। एनआईए सहित अन्य एजेंसियों की तरफ से इन पर लाखों रुपये का इनाम घोषित किया है। इन युवकों में कई लोगों को अदालत से सजा भी मिल चुकी है। जिले वासियों के लिए यह बहुत ही संकट भरा समय रहा। बाहर के जिलों में काफी किरकिरी हो रही थी, लेकिन बीते कुछ सालों से जिला देश विरोधी गतिविधियों से दूरी बनाकर विकास के रास्ते पर चल रहा।विकास के इन आयामों में आजमगढ़ विश्वविद्यालय, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, मंदुरी हवाई अड्डा से हवाई उड़ान शुरू होने जा रहा। विकास के ने आयामों से आजमगढ़ बदनामी मिटाकर विकास की तरफ बढ़ रहा है। विकास के इन योजनाओं के जरिए ना केवल जिले के विकास को गति मिल रही, बल्कि माथे पर लगे आतंकवाद के निशान को भी मिटाने में काफी सहायक होगा। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस बात का जिक्र किया।