यमुना एक्सप्रेस वेः ट्रक में घुसी स्लीपर बस, एक की मौत, दर्जनभर घायल

आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह सुबह भीषण हादसा हो गया है. सोमवार तड़के औरैया से दिल्ली जा रही स्लीपर बस आगे जा रहे ट्रक में घुस गई. इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. करीब दो घंटे तक घायल बस में ही फंसे रहे. उन्हें गैस कटर के जरिए बस के हिस्से को काटकर बाहर निकाला गया है. इनमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि अस्पताल में उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अधिकांश लोग दीपावली की छुट्टी मनाकर अपने काम पर वापस लौट रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के स्लीपर बस मुरादगंज औरैया से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी. बस में करीब पचास लोग सवार थे. अधिकांश यात्री अपनी सीटों पर झपकी ले रहे थे. सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 79 के समीप अचानक बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई और करीब सौ मीटर दूर तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई. जिसे देख चालक ने ट्रक को रोक लिया. उधर हादसे में चालक समेत केबिन में बैठे पांच लोग बुरी तरह फंस गए. जबकि अंदर सीटों पर बैठे लोग खिड़कियों के शीशे तोड़ कर बाहर कूद गए. बस में फंसे घायल लोग मदद के लिए चीख-पुकार मचा रहे थे. गंभीर रूप से घायल लोग तड़प रहे थे. नोएडा की ओर जा रहे तमाम वाहन रुक गए. रात के सन्नाटे में घायलों की चीख पुकार आसपास गांवों तक पहुंची. बस पलटने की सूचना पर एक्सप्रेस वे पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस व एक्सप्रेस वे कर्मी मदद के लिए पहुंच सके. गैस कटर की मदद से बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.  इस हादसे में औरैया के जलूपुर निवासी ममता, अंजली, किरन, सताड़ी गांव निवासी प्रिया, आशीष कुमार, गांव गीदा निवासी अंकुश मिश्र, गांव जुआ निवासी अरुण व हेमलता आदि लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. औरेया निवासी बस चालक राजू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है.