आजमगढ़ : अवैध ढंग से वसूली करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना निजामाबाद
अवैध ढंग से वसूली करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
1-पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 05.08.2023 को वादिनी श्रीमती निर्मला देवी पत्नी जयप्रकाश प्रजापति निवासी नसीरपुर खालसा थाना निजामाबाद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी रामगनेश द्वारा वादिनी के पुत्र सोनू प्रजापति को पुलिस के द्वारा छुड़ाने के नाम पर अवैध तरीक से डरा धमकाकर 50,000 रुपये ला गया तथा पुनः दिनांक 05.08.2023 को 30,000 रुपया मांगने पर वादिनी द्वारा देने से इंकार करने पर गाली गलौज व पुनः लड़के को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी, के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0347/23 धारा 386/504/506 भादवि बनाम रामगनेश प्रजापति पुत्र स्व0 बालदत्त प्रजापति निवासी नसीरपुर खालस थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का अभियोग पंजीकृत कराया गया। बाद विवेचना माल/ पैसों की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई।
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक- 06.08.2023 को उ0नि0 सूरज कुमार चौधरी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामगनेश प्रजापति पुत्र स्व0 बालदत्त प्रजापति निवासी नसीरपुर खालसा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ को फऱहाबाद तिराहे के पास से पकड़ लिया गया तथा जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 50,000 रुपये बरामद किये गये । जिसे समय करीब 10.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 0347/23 धारा 386/504/506/411 भादवि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास – उपरोक्त अभियोग
गिरफ्तार अभियुक्त- रामगनेश प्रजापति पुत्र स्व0 बालदत्त प्रजापति निवासी नसीरपुर खालसा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
बरामदगी- अवैध ढंग से वसुली किये गये 50,000 रुपये/-
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 सूरज कुमार चौधरी थाना निजामाबाद, आजमगढ़
2. का0 सत्यम सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ़