आजमगढ़ : हत्या के प्रयास में अधेड़ गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

थाना तहबरपुर
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः- वादी मुकदमा बालकुमार पुत्र हंसराज यादव ग्राम सिकन्दरपुर थाना तबरपुर जिला आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दिया कि विपक्षियों द्वारा अपने हाथ में लिये धारदार हथियार टांगी, गड़ासा से दिनांक 30.08.2023 को वादी मुकदमा के चाचा, पिता व चाची का लड़की को जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर हमला किया गया जिससे वादी के चाचा का सिर में चोट लगने के कारण बेहोश हो गये तथा गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 31.08.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 169/2023 धारा 323,307,452,324,308,504,506 भादवि बनाम 1.लालसा प्रसाद यादव पुत्र भल्लर यादव, 2.राजकुमार यादव, 3.लक्ष्मी प्रसाद पुत्र लालसा प्रसाद यादव, 4.सरोज पत्नी राजकुमार यादव निवासीगण सिकन्दरपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ की विवेचना उ0नि0 उमाकान्त शुक्ल चौकी प्रभारी सेमरी, थाना तहबरपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 05.09.2023 को उ0नि0 श्री उमाकान्त शुक्ल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लालसा प्रसाद यादव पुत्र भल्लर यादव ग्राम सिकन्दरपुर, थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 10.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त लालसा प्रसाद यादव उपरोक्त की निशादेही पर मुकदमें से सम्बन्धित घटना में प्रयुक्त एक फावड़े का बेट व चार टुकड़ा लाठी का व 03 बास की फट्टी बरामद की गयी । अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा हैं।
पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब मेरा, मेरे भाई विजय बहादुर यादव से रास्ते को लेकर विवाद हैं । विजय बहादुर यादव हम लोगो को आने जाने के लिए रास्ता नही दे रहे हैं तथा बार बार परेशान कर रहे हैं । इसी को लेकर दिनांक 30.08.2023 को समय लगभग 07.30 बजे आपस में विवाद हो गया जिसमें मैं तथा मेरे परिवार के लोगो द्वारा विजय बहादुर यादव, हंशराज यादव व प्रियंका को लाठी डण्डा व कुल्हाड़ी से मार पीट कर घायल कर दिये थे ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 169/2023 धारा 323,307,452,324,308,504,506 भादवि थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-लालसा प्रसाद यादव पुत्र भल्लर यादव ग्राम सिकन्दरपुर, थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 श्री उमाकान्त शुक्ल मय हमराह थाना कंधरापुर, आजमगढ़ ।