आजमगढ़ : बस के माध्यम से जिले में पहुंचे 2890 प्रवासी मजदूर/यात्री – कंट्रोल रूम

आजमगढ़ 26 मई– प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम ने बताया है कि दिनांक 25 मई 2020 को प्रातः 6ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर विभिन्न प्रदेशों/जनपदों से कुल 1773 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। जिसमें महाराष्ट्र से 729, कर्नाटक से 15, गोवा से 107, फिरोजाबाद से 01, आंध्र प्रदेश से 07, नोएडा से 19, दिल्ली से 156, गुजरात से 36, हरियाणा से 117, पंजाब से 529, हिमांचल प्रदेश से 10, चण्डीगढ़ से 41, राजस्थान से 04 तथा मुरादाबाद से 02 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। उपरोक्त 1773 यात्रियों में से 03 छात्र एवं 1770 प्रवासी मजदूर व उनके परिवार के सदस्य हैं।इसी क्रम में दिनांक 25 मई 2020 को सायं 6ः00 बजे से आज दिनांक 26 मई 2020 को प्रातः 6ः00 बजे तक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर विभिन्न राज्यों/जनपदों से कुल 1117 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। जिसमें गुजरात से 458, महाराष्ट्र से 64, पंजाब से 223, दिल्ली से 207, हरियाणा से 32, उत्तराखण्ड से 08, कर्नाटक से 28, केरल से 89, तमिलनाडु से 05, छत्तीसगढ़ से 02 तथा हिमांचल प्रदेश से 01 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। उक्त सभी प्रवासी मजदूर/यात्रियों को ब्रेकफास्ट व लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया एवं उन सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसके बाद उन्हे संबंधित तहसील मुख्यालयों के शेल्टर होम पर भेजा गया। जहां पर उनका पूर्ण विवरण दर्ज कराया जायेगा। इसी के साथ ही तहसील स्तर से राशन किट उपलब्ध कराया जायेगा।