TV 20 NEWS|| LUCKNUW : सात समंदर पार महाकुंभ की गूंज… 13 हजार फीट की ऊंचाई पर फहराया झंडा!

लखनऊ। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे ऐतिहासिक महाकुंभ की गूंज अब सात समंदर पार भी सुनाई देने लगी है। प्रयागराज की अनामिका शर्मा ने आसमान से दुनिया भर के लोगों को इस महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है। अनामिका ने बैंकॉक के आसमान में महाकुंभ का स्लोगन लिखा हुआ झंडा लहराकर लोगों को महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया है। इससे पहले उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम नाम के ध्वज को आसमान में फहराया था।अनामिका मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली है। देश की सबसे कम उम्र की स्काई ड्राइवर अनामिका ने हवा में छलांग लगाते हुए दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ लिखे हुए झंडे को लहराया। उसने बैंकॉक में प्लेन से 13000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और हवा में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ लिखे हुए झंडे को लहराया और वहां के लोगों को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
अनामिका शर्मा ने इससे पहले अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भी हवा में इतनी ही ऊंचाई पर छलांग लगाकर राम नाम लिखे ध्वज को लहराया था। 24 साल की अनामिका शर्मा भारत में सबसे कम उम्र की सी लाइसेंस प्राप्त महिला स्काई ड्राइवर हैं। उनके पिता अजय कुमार शर्मा एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी रहे है।
स्काई डाइवर अनामिका ने आठ जनवरी को बैंकॉक में ‘दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ’ का आधिकारिक झंडा लेकर आसमान से छलांग लगाई। सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, महाकुम्भ- 2025 के लिए इस अद्वितीय योगदान के बारे में पूछे जाने पर अनामिका ने कहा, हमारी परंपरा रही है कि जब भी विश्व कल्याण के लिए कोई आयोजन होता है तब भारत के सभी प्राणी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हैं। अनामिका ने कहा कि उसे अपने पिता और पूर्व वायु सेना कर्मी अजय कुमार शर्मा से ही इसकी प्रेरणा मिली और उन्होंने मात्र 10 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली छलांग लगाई थी।