पिछडे़ वर्ग के इण्टर पास शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए सुनहरा मौक़ा, उठाये इस योजना का लाभ

आजमगढ़ 22 सितम्बर– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि अन्य पिछडे़ वर्ग के इण्टर पास शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों जिनकें माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में रू0 1.00 लाख तक है, को ओ-लेवल एवं ट्रिपल-सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रदान किया जाता है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम नाईलिट (डोयक) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से संचालित किया जाता है। “ओ-लेबल” कम्प्यूटर प्रशिक्षण की दर 15,000 प्रति छात्र तथा सीसीसी (ट्रिपल-सी) प्रशिक्षण का दर 3,500 प्रति छात्र विभाग द्वारा निर्धारित है।
उन्होने बताया है कि ओ लेबल योजनान्तर्गत 119 छात्रों के सापेक्ष 17.85 लाख तथा सीसीसी योजनान्तर्गत 68 छात्रों के सापेक्ष 2.28 लाख की धनराशि विभाग द्वारा संबंधित संस्थाओं को वितरित की जा चुकी है।