युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का 2 व 3 दिसम्बर को

आजमगढ़ 25 नवंबर– युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल, कबड्डी व भारोत्तोलन (पुरूष व महिला) दिनांक 02 व 03 दिसम्बर, 2020 को स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोटर््स स्टेडियम ब्रह्मस्थान, आजमगढ़ में प्रातः 9ः00 बजे से आयोजित की गयी है।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मी0 दौड़, लम्बीकूद, ऊंचीकूद, गोला, डिस्कस, जेबलिंग पुरूष व महिला, कुश्ती पुरूष-50, 54, 58, 63, 69, 74, 84, 96, कुश्ती महिला-48, 53, 58, 63, 67, 67$, भारोेत्तोलन पुरूष-50, 56, 62, 69, 77, 85 भार वर्ग, महिला-44, 48, 53, 58, 63 भार वर्ग, कबड्डी एवं वालीबाल पुरूष व महिला विधा में आयोजित की गयी है। प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकास खण्डों से चयनित प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का कोई उम्र बंधन नहीं है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।