जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक बाहूल्य क्षेत्रों में लगभग 100 करोड़ रूपये की नवीन परियोजनाओं को समिति द्वारा अनुमोदित किया
ब्यूरो रिपोर्ट
जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय एवं जनपद स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अल्पसंख्यक बाहूल्य क्षेत्रों में लगभग 100 करोड़ रूपये की नवीन परियोजनाओं को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह द्वारा परियोजना की अद्यतन स्थिति पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया कि योजना से वर्ष 2013-14 में विकास खण्ड मिर्जापुर, मोहम्मदपुर, सठियांव तथा टाउन एरिया मुबारकपुर आच्छादित किया गया एवं वर्ष 2018-19 में जिला मुख्यालय आजमगढ़ भी योजना में सम्मिलित कर लिया गया, जिसके अन्तर्गत वर्तमान में 05 राजकीय इण्टर कालेज निर्माणाधीन हैं, 01 राजकीय महिला महाविद्यालय निर्माणाधीन है तथा 66 आंगनबाड़ी केन्द्र एवं 06 पाइप पेयजल परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।
उक्त योजनाओं के शीघ्र पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी एजेन्सी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया।
बैठक के द्वितीय चरण में सम्बन्धित विभागों द्वारा वर्ष 2020-21 के नवीन प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये, जिसमें सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लगभग 24 करोड़ रू0 की परियोजनाएं प्रस्तुत की गयीं, जिसमें आच्छादित विकास खण्डों में परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष, चहरदीवारी निर्माण, गेट निर्माण, सबमर्सिबल पम्प एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मल्टीपल हैण्डवाश, दिव्यांग सुलभ शौचालय व फर्नीचर आदि के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। इसके उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा राजकीय इण्टर कालेजों में बाउण्ड्रीवाल, शौचालय, आडिटोरियम हाल, अतिरिक्त कक्ष, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सबमर्सिबल पम्प एवं हैण्डपम्प आदि के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। इसके उपरान्त अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा 07 अल्पसंख्यक बाहूल्य ग्रामों में पाइप पेयजल परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जो लगभग 49 करोड़ रू0 लागत का है तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा विगत वर्ष समिति से पारित समस्त आच्छादित क्षेत्रों में विद्युतीकरण सुधार के पारित प्रस्ताव की लागत वृद्धि सम्बन्धित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे भी समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने इनोवेटिव प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आच्छादित क्षेत्रों के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के प्रस्ताव तथा महिला बालिका इण्टर कालेज में सैनिटरी नैपकीन इन्सिनेटर, टाउन एरिया मुबारकपुर में सीवर टीटमेन्ट प्लान्ट, कूड़ा निस्तारण केन्द्र आदि के प्रस्ताव अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्मित करने के निर्देश दिये एवं उन्होने यह भी निर्देशित किया कि इन प्रस्तावों को भी वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रस्ताव के साथ शासन को शीघ्र प्रेषित किया जाय।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा द्वारा विकास खण्ड मिर्जापुर स्थित चिकित्सालय की बाउण्ड्रीवाल निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि शीघ्र डीपीआर गठित कराकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मेंहनगर एवं खण्ड विकास अधिकारी मिर्जापुर को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में स्थित अल्पसंख्यक बाहूल्य ग्रामों में सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल से सम्बन्धित नवीन परियोजनाओं के प्रस्ताव निर्मित कर शीघ्र प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी मेंहनगर एवं सदर प्रियंका प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 वीके शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्ब्रीश कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबन्धक, अग्रणी जिला प्रबन्धक, आच्छादित विकास खण्डों के बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, मो0 सद्दाम सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा उपस्थित रहे।