उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को धनराशि का हुआ आनलाइन हस्तान्तरण
ब्यूरो रिपोर्ट
उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 97663 स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों को 445.92 करोड़ की पंूजीकरण धनराशि का आॅनलाइन हस्तान्तरण मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कालीदास मार्ग लखनऊ से किया गया। इसी के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद अलीगढ़, गोरखपुर, बाॅदा, फतेहपुर, बुलन्दशहर, प्रयागराज के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की गयी।
इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की उपस्थिति में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूहों व उनके संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघ (सीएलएफ) को रिवाल्विंग फण्ड (आरएफ) एवं सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) का वितरण डीवीटी के माध्यम से किया गया। जिसके अन्तर्गत सेल्फ हेल्प गु्रप स्टार्ट-अप के अन्तर्गत 1850 स्वयं सहायता समूहों को 27 लाख 75 हजार रू0, आरएफ के अन्तर्गत 1115 स्वयं सहायता समूहों को 1 करोड़ 67 लाख 25 हजार रू0, सीआईएफ के अन्तर्गत 1106 स्वयं सहायता समूहों को 12 करोड़ 16 लाख 60 हजार रू0, वीओ स्टाटफ-अप के अन्तर्गत 23 स्वयं सहायता समूहों को 17 लाख 25 हजार रू0, वीआरएफ के अन्तर्गत 37 स्वयं सहायता समूहों को 33 लाख 30 हजार रू0, सीएलएफ स्टार्ट-अप के अन्तर्गत 03 स्वयं सहायता समूहों को 10 लाख 50 हजार रू0, वीओ लाइवहुड फण्ड के अन्तर्गत 20 स्वयं सहायता समूहों को 40 लाख रू0, प्रेरणा टूल बैंक के अन्तर्गत 16 स्वयं सहायता समूहों को 32 लाख रू0 एवं प्रोड्युजर ग्रुप के अन्तर्गत 50 स्वयं सहायता समूहों को 75 लाख रू0, इस प्रकार कुल 4220 स्वयं सहायता समूहों को 16 करोड़ 19 लाख 65 हजार रू0 पंूजीकरण धनराशि डीवीटी के माध्यम से आनलाइन वितरित किया गया।
इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, जिला मिशन प्रबंधक योगेश पाण्डेय सहित स्वयं सहातया समूहों के लाभार्थी उपस्थित रहे।