आजमगढ़। एण्टी करप्शन कोर ऑफ इण्डिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कमलेश ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बुधवार को मुलाकात किया। इस दौरान अधिकारीद्वय को आश्वस्त किया गया कि एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया की नवनियुक्ति जिला इकाई जनपद में भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु कार्य करेगी और भ्रष्टाचारियों पर प्रहार करेगी।
सौंपे गये पत्रक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कमलेश ओझा ने बताया कि भ्रष्टाचार को समाप्त करना शासन की प्राथमिकता है, जिसमे संगठन का सहयोग समय समय पर मिलता रहता है। वर्तमान में आजमगढ़ में भी संगठन की नई कार्यकारिणी गठित की गयी है, जो भ्रष्टाचारियों पर अपनी पैनी नजरें रखते हुए समाज को भ्रष्टाचार मुक्त करने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी में जिला प्रभारी आशुतोष द्विवेदी, जिला उपप्रभारी राजेश मिश्र, जिला महासचिव अलका उपाध्याय, जिला सचिव धन्नजय चतुर्वेदी, जिला संगठन सचिव श्रीराम पांडेय, जिला संयुक्त सचिव खिचडू प्रसाद शर्मा, हेमंत पांडेय, जिला प्रवक्ता राम सिंह, जिला मीडिय प्रभारी आदित्य नरायण वर्मा, जिला प्रचारक मो जाकिर खां व जिला विधिक सलाहकार जयजय राम प्रजापति शामिल है।
जिला प्रभारी आशुतोष द्विवेदी उर्फ़ राजेश ने कहा कि भ्रष्टाचार के संघर्ष में प्रशासनिक और संगठन का सामजंस्य अत्यंत जरूरी होता है ताकि ऐसे लोगो को जेल की सलाखों तक पहुंचाया जा सकें। ऐसे में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने वाले लोगों के जानमाल का खतरा रहता है ऐसे में संगठन के पदाधिकारियों को सुरक्षा भी आवश्यक है। जिसमे प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी।
इस मौके पर प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी, साहिल बानो, किसमती मौर्य, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, सीबी यादव, गणेश गौतम,समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











