आजमगढ़ : दो दिवसीय आजमगढ़ डिस्ट्रिक्ट ओपन कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

ख्वाजा तहसीनउल्लाह शमीम की याद में दो दिवसीय आजमगढ़ डिस्ट्रिक्ट ओपन कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता 2021 का आयोजन शहर के पहाड़पुर स्थित निस्वा गर्ल्स इंटर कालेज के परिसर में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि शिब्ली नेशनल कालेज के पूर्व महामंत्री आदिल एहसान द्वारा फीता काटकर किया गया। कैरम प्रतियोगिता का पहला मैच मऊ और आजमगढ़ तो शतरंज में लखनऊ और आजमगढ़ के बीच खेला गया। दोनों मैच में खिलाड़ी जूझते नजर आये।
मुख्य अतिथि श्री एहसान द्वारा कहा गया कि कैरम और शतरंज जैसे दिमागी खेल का आयोजन करने वाले आयोजक बधाई के पात्र हैं, ऐसे खेलां से युवा खिलाड़ियां को नई दिशा मिलती है, युवाओं की प्रतिभा निखारने का काम प्रतियोगिताओं के मंच से ही संभव होता है, ऐसी प्रतियोगिता में शामिल होकर ही खिलाड़ी जिले के बाद प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व करता है।
आंगतुकों के आभार प्रकट करते हुए आयोजक केजीएन टेंट हाउस के प्रोपराइटर नौशाद अहमद व मोहम्मद माज ने कहा कि एकल व युगल कैरम में 64-64 टीमें तो शतंरज में 70 टीमों ने प्रतिभाग किया है। जिसमे आजमगढ़ के साथ ही लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, मऊ, सोनभद्र समेत दर्जनों शहर के नामचीन खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, जो हमारे लिए सुखद है, यह आयोजन आगे भी जारी रहेगा। आगे मोहम्मद माज ने बताया कि दूसरे दिन रविवार के मुख्य अतिथि बांदा के रजिस्ट्रार अजीत कुमार श्रीवास्तव व कैरम एसोसिएशन की सचिव सबीहा अंसारी द्वारा विजयी टीमों को पुरस्कृत किया जाना सुनिश्चित है। प्रतियोगिता में कैरम के निर्णायक मंजूर अहमद व शतंरज के रेफरी आकिद सिद्दीकी रहे।
इस अवसर पर नौशाद अहमद, तारिक ख्वाजा, उस्मान गनी, मोहम्मद असफर, डा शाहिद सलीम, मसूद अहमद, मोहम्मद माज, इम्तेयाज, अफगान गनी, मोहम्मद जैन, अब्दुल रहमान, कन्हैया, अनुराग, आदिल, मारूफ, फैसल, शादान, शाहरूख, मोहम्मद सलीम आदि मौजूद रहे।