परिवर्तन सेवा संस्थान गांधी गिरी टीम द्वारा मनाई गई नेता जी सुभाषचंद्र बोस के 125 वीं जयंती

आजादी के जननायक कहे जाने वाले नेता जी सुभाषचंद्र बोस के 125 वीं जयंती पर परिवर्तन सेवा संस्थान गांधी गिरी टीम द्वारा कार्यालय पर मनाया गया। इस दौरान उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
संगठन के सचिव विवेक पांडेय ने नेता जी को याद करते हुए बताया कि कोलकाता कॉलेज में जब सुभाष चन्द्र बोस पढ़ने गए तो उनके साथ एक ऐसी घटना हुई, जिसने अंग्रेजों के प्रति उनकी सोच बदल गयी और अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने का उन्होने जो संकल्प लिया, उसके बाद वह कभी रूके नहीं है। इसके बाद उनके द्वारा गठित आजाद हिन्द फौज सेना का नेतृत्व किया गया और अंग्रेजों को पस्त कर दिया। उनका समूचा जीवन आदर्श पाठ है।
इस मौके पर राघवेन्द्र सिंह, राजन प्ररितेष अस्थाना, शुभम सिंह, सेमरूल, निखिल शुक्ला, कृष्णा सिंह, शंशाक सिंह, आकाश, शुक्ला, अनुभव सिंह, भाला सिंह आदि मौजूद रहे।