गांधी गिरी टीम ने पब्लिक स्कूल में साहित्यसेवी सम्मान एवं कवि सम्मेलन का किया आयोजन

आजमगढ़। परिवर्तन सेवा संस्थान गांधी गिरी टीम एवं पूर्वांचल शिक्षण संस्थान समूह रानी की सराय के तत्वावधान में 14 फरवरी को करतालपुर स्थित हरिश्चन्द्र मिश्र पब्लिक स्कूल में साहित्यसेवी सम्मान एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।  इस आशय की जानकारी विवेक पांडेय एवं पंकज मिश्र ने संयुक्त रूप से दिया। उन्होने बताया कि पूर्वांन्ह 10 बजे से पुलवामा शहीदों के नाम हरिहरपुर घराना की आदर्श मिश्रा द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इसके बाद साहित्य सम्मान और 12 बजे से कवि सम्मेलन का शुभारम्भ होगा। कवि सम्मेलन में मध्य प्रदेश से कवित्री डॉ भुवन मोहिनी, बाराबंकी से हास्य कवि गजेन्द्र प्रियांशु मऊ से  वीररस के कवि पंकज प्रखर, लखनऊ से शिवकुमार व्यास, बनारस से नागेश शाण्डिल्य व अम्बेडकर नगर से डॉ. ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी प्रतिभाग करेंगे।