आजमगढ़ 13 फरवरी– उपनिदेशक मत्स्य, आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ सर्वेश कुमार वर्मा ने बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं आय दुगनी करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की गई हैं। जनपद में यह योजना वित्तीय वर्ष 2020 -21 से 2024-25 तक के लिए संचालित है। वित्तीय वर्ष 20-21 में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 77 पात्र आवेदन स्वीकृत किये गए हैं। जिसमें से प्रथम चक्र में एक आर ए एस (वृहद) प्रोजेक्ट लागत 50 लाख रुपये एवं एक आर ए एस (मध्याकार )लागत 25 लाख रु0 और एक यूनिट थ्री व्हीलर विथ आइस बॉक्स प्रोजेक्ट लागत तीन लाख रुपये ,चार यूनिट साइकिल विद आईस बॉक्स प्रोजेक्ट लागत प्रत्येक साइकिल लागत दस हजार रुपये पर पर लाभार्थी अंश से कार्य प्रारंभ कराने की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। जिसमें अनुदान बजट शीघ्र आवंटन की प्रत्याशा है। आर ए एस (वृहद) के लिए ग्राम गहजी विकास खण्ड कोयलसा व आर ए एस (मध्यम) के लिए ग्राम समेंदा/ नोनरा विकास खण्ड सठियांव में भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया गया है। इसके साथ ही वर्ष 2021- 22 सहित विभिन्न 13 परियोजनाओं में कुल 49 पात्र आवेदन जिला स्तरीय समिति से अनुमोदित कराकर राज्य स्तरीय समिति में अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जा चुका है।
योजना के उद्देश्य को परिभाषित करते हुए अधिकारी महोदय ने कहा कि इससे मछली उत्पादन में आत्मनिर्भरता के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के संसाधन उपलब्ध होंगे।
ग्राम समेंदा/नोनरा में प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ हेतु भूमि पूजन में सर्वेश कुमार वर्मा उपनिदेशक मत्स्य आजमगढ़ मंडल, राजकुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य जनपद आजमगढ़, अवर अभियंता श्री अनिल सिंह, मत्स्य विकास अधिकारी अनिल वर्मा, अंगद यादव क्षेत्र/तहसील प्रभारीआदि के साथ गांव के अन्य किसान उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











