आज़मगढ़ : गावँ गावँ पहुचने को बेताब आम आदमी पार्टी

 

 

त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर संगठन के विस्तार के लिये विधान सभा अध्यक्ष राम रूप यादव उर्फ “राम राम जी”के नेतृत्व में ग्राम दासोपाटटी में ग्राम संवाद कार्यक्रम अरविंद कुमार के प्रयास से हुवा इसमें गावँ के बहौत से लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया दृढ़ संकल्प के साथ हम उंन्ही को वोट देंगे जो दिल्ली मॉडल की तरह बेहतर शिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य,बेहतर सस्ती विजली को यहाँ लागू करने की बात करेंगे, अब तक नेताओ ने सिर्फ जनता को ठगा है आरोप प्रत्यारोप की राजनीति से लोग अब ऊब गये है ,धर्म जाती की की राजनीति से हट कर सिर्फ विकास की बात करना चाहते है ,रुपये और बाहुबल की राजनीति करने वालो को लगेगा झटका दिल्ली सरकार की योजनाओ को लोग खूब सराह रहे है ऐसा उत्तर प्रदेश में भी हो इसके लिये हर कार्यकर्ता तन ,मन,धन से पार्टी को गावँ के हर घर तक पहुचाने के लिये संकल्पित है यह कार्यकर्ताओ का विश्वास परिवर्तन लायेगा ।मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश यादव जी ने कहा उत्तर प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है। जो भी आवाज उठाता है उसके ऊपर फर्जी मुकदमा करती है सरकार यह सरकार सिर्फ दिखावे की है धरातल पर कोई कार्य नही दिख रहा है कार्य कागजो पर हो रहा है हर जगह दलाली व भ्रस्टाचार बढ़ गया है भ्रस्टाचार जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले खुद धन उगाही में लग गये है। कार्य क्रम में मुख्य रूप से सामिल होने वाले मृतुन्जय कुमार राय,सूर्यनाथ राय,रमेश कुमार यादव,प्रदीप कुमार,डॉक्टर हरिलाल,निरंजन कुमार गौतम,जय प्रकाश,पंकज कुमार,शैलेश कुमार राहुल,गौरव,मिथिलेश कुमार,देवनाथ यादव,रविन्द्र प्रसाद,राम सिंह,गोपाल आदि समस्त ग्राम वासी।