जनपद की चयनित ग्राम सभाओं में चालू वर्ष 2020-21 में पाठशालाओं का हुआ संचालन

आजमगढ़ 16 मार्च –कोविड-19 की परिस्थितियों में कृशकों की आय दोगुनी किये जाने के लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु मिशन शक्ति अन्तर्गत प्रदेष में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए षासन द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल‘‘ (किसान पाठषाला-4.0) अन्तर्गत जनपद की चयनित ग्राम सभाओं में चालू वर्ष 2020-21 में पाठशालाओं का संचालन प्रशिक्षित विभागीय एवं संवर्गीय ट्रेनरों द्वारा प्राथमिक पाठशाला/सार्वजनिक भवन पर अपरान्ह् 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक जनपद की कृल 418 ग्राम पंचायतों में (दो माड्यूल में) सफल संचालन किया गया। इस आयोजन में 17615 पुरूषों के साथ 40386 महिला कृषकों की सहभागिता रही। उप कृषि निदेषक आजमगढ़ संगम सिंह द्वारा बताया गया कि कृषक आय दोगुनी किये जाने हेतु किसान पाठशाला दितीय माड्यूल में कृषकों को कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनायें एवं अनुमन्य सुविधायें/सम्वर्गीय विभागों (उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना एवं रेशम) की महत्वपूर्ण योजनायें एवं अनुमन्य सुविधायें/मनरेगा योजनान्तर्गत अनुमन्य कृषि सम्बन्धी कार्य तथा मूल्य संवर्द्धन अन्तर्गत कृषि उत्पादों की सफाई, छटाई, श्रेणीकरण, प्रसंस्करण, पैकेजिंग/डिब्बाबंदी हेतु आवश्यक मशीनरी, मूल्य, उपलब्धता हेतु सम्बन्धित उत्पादक/विक्रेता का विवरण तथा योजनाओं का विवरण जिनसे इन मशीनों के लिए अनुदान प्राप्त हो सकता है साथ ही प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन चर्चा में भूमि एवं जल संरक्षण इत्यादि विशयों पर पर तकनीकी जानकारी दी गयी। इस प्रकार शासन द्वारा निर्दिश्ट अति कृषकोपयोगी इस कार्यक्रम का जनपद आजमगढ़ में सफल आयोजन सम्पन्न कराया गया।
इस सम्बन्ध में प्रतिभागी कृषकों/उद्यमियों का फीडबैक भी लिया गया तो उनके द्वारा कृषि विभाग द्वारा कृषक हित में संचालित इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।